बृजमनगंज क्षेत्र के लोगों के लिये बड़ी खबर, बैठक में टैक्स को लेकर बड़ा फैसला

महराजगंज जनपद के बृजमनगंज में नगर पंचायत के बोर्ड की बैठक में हाउस टैक्स और वाटर टैक्स में बड़ी छूट देने पर सहमति बनाई गई है। पढ़िए पूरी ख़बर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 21 January 2025, 5:41 PM IST
google-preferred

महराजगंज: नगर पंचायत बृजमनगंज कार्यालय में सोमवार को सामान्य बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समस्त सभासदो की मौजूदगी में हाउस टैक्स और वाटर टैक्स में बड़ी छूट देने पर सहमति बनी। बैठक में सभासदों द्वारा नालियों के स्लैब, सोलर लाइट, पेयजल व पाइप लाइन के लिए प्रस्ताव दिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बैंको, शराब की दुकानों, प्राइवेट स्कूलों, मैरज हाल पर अब यूजर चार्ज लगेगा। हाउस टैक्स और वाटर टैक्स से संबंधित आपत्तियों के निस्तारण के लिए कैंप लगाए जायेंगे।

अंत्योदय कार्ड धारक, विकलांग, विधवा व कैंसर पीड़ित व्यक्ति को अब किसी भी प्रकार का कोई टैक्स नहीं देना होगा। इसके साथ ही पक्का मकान, कच्चा मकान और खाली भूमि पर विशेष छूट के साथ टैक्स लागू किया जाएगा। 

नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल और ईओ सुरभि मिश्रा ने कहा कि नगर पंचायत की आय बढ़ने से नगर के विकास को गति मिलेगी। नागरिकों को कर में विशेष छूट प्रदान की जाएगी।

Published : 
  • 21 January 2025, 5:41 PM IST