गोला नगर पंचायत की खुली पोल: सरकारी खेलकूद मैदान बना कूड़ा गोदाम, जिम्मेदार खामोश
गोरखपुर के गोला बाजार में स्थित वीएसएवी इंटर कॉलेज के सामने का खेलकूद मैदान अब अपनी दुर्दशा पर रो रहा है। अतिक्रमण, अवैध गतिविधियां और प्रशासनिक लापरवाही के कारण यह मैदान अब न केवल खेलकूद के लिए अनुपयुक्त हो चुका है, बल्कि लोगों के लिए स्वास्थ्य और मनोरंजन का भी खतरा बन गया है।