

कभी उपेक्षा का शिकार रहा जैदपुर कस्बे का ऐतिहासिक छोटा इमामबाड़ा अब अपनी नई पहचान के साथ लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया है। नगर पंचायत द्वारा हाल ही में इसके जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा किया गया है, जिससे इस धार्मिक और सांस्कृतिक स्थल की रौनक लौट आई है।
जैदपुर का छोटा इमामबाड़ा बना नई पहचान
Barabanki: कभी उपेक्षा का शिकार रहा जैदपुर कस्बे का ऐतिहासिक छोटा इमामबाड़ा अब अपनी नई पहचान के साथ लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया है। नगर पंचायत द्वारा हाल ही में इसके जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा किया गया है, जिससे इस धार्मिक और सांस्कृतिक स्थल की रौनक लौट आई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, वार्ड छोटी बाजार स्थित इस इमामबाड़े को न केवल नई रंग-बिरंगी इंटरलॉकिंग पटरियों से सजाया गया है, बल्कि रात में जगमगाने वाली आकर्षक लाइटिंग ने इसे और भी भव्य बना दिया है। परिणामस्वरूप, यहां आने वाले लोगों की संख्या बढ़ गई है। खासकर नौजवानों के बीच यह जगह सेल्फी पॉइंट के रूप में लोकप्रिय हो रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इस कायाकल्प का श्रेय नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दाऊद अलीम और वार्ड सभासद मो. कासिम को दिया जा रहा है, जिनके प्रयासों से यह स्थान फिर से जीवन्त हो उठा है। मो. कासिम ने बताया कि "जब हमने इमामबाड़े की बदहाल स्थिति को देखा तो यह प्रस्ताव बोर्ड में रखा गया और सभी ने इसे स्वीकार किया। आज देखिए, यह स्थल न सिर्फ धार्मिक आस्था का केंद्र है बल्कि युवाओं और बच्चों के लिए घूमने का बेहतरीन स्थान भी बन गया है।" उन्होंने अपने बोर्ड के साथियों, अध्यक्ष प्रतिनिधि और अधिशासी अधिकारी राम जनक तिवारी का विशेष धन्यवाद भी व्यक्त किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राम जनक तिवारी ने बताया कि "हमारी योजना है कि जैदपुर को जिले की सबसे विकसित नगर पंचायतों में शामिल किया जाए। छोटा इमामबाड़ा इसका एक सफल उदाहरण है।" उन्होंने आगे कहा कि नागरिकों की सुविधाओं के लिए नए विकास कार्य लगातार किए जा रहे हैं और भविष्य में जैदपुर को और अधिक सुव्यवस्थित एवं सुंदर बनाया जाएगा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, स्थानीय निवासी जहां इस परिवर्तन से खुश हैं, वहीं सोशल मीडिया पर भी जैदपुर का छोटा इमामबाड़ा ट्रेंडिंग लोकेशन बन चुका है। शाम होते ही यहाँ युवाओं की भीड़ जुटती है, जो इस नए स्वरूप में तस्वीरें लेने आते हैं और परिवार के साथ समय बिताते हैं।