Barabanki News: बाराबंकी में बारिश बनी बवाल, नगर पंचायत की असली तस्वीर आई सामने

बाराबंकी में मानसून की पहली बारिश ने फतेहपुर नगर पंचायत प्रशासन के दावों की पोल खोल दी। कस्बे में जगह-जगह हुए जलभराव से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Barabanki News: बाराबंकी में मानसून की पहली बारिश ने फतेहपुर नगर पंचायत प्रशासन के दावों की पोल खोल दी। कस्बे में जगह-जगह हुए जलभराव से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि झमाझम बारिश से एक तरफ लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली वहीं नगर पंचायत की पोल भी खुल गई। नगर पंचायत के अंदर से लेकर अधिकारियों के कार्यालयों तक व नालों और नालियों का पानी उफना कर कस्बे की सड़को पर आ गया। जिसके चलते नगर की सड़के ताल तलैया में तब्दील हो गई। इससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,सोमवार दोपहर क़रीब दो बजे भीषण गर्मी के बीच झमझमाती तीस मिनट की बारिश ने राहत दी तो वहीं फतेहपुर नगर पंचायत के साफ़ सफ़ाई और विकास कार्यों की पोल खोलकर रख दी। नगर पंचायत कार्यालय के अंदर से लेकर कस्बे की गलियों, मुख्य सड़कों, रास्तों, चौराहों और अधिकारियों कार्यालयों तक पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। बुध बाजार की गली  से एलिया स्कूलों, पशु अस्पताल के सामने ,तहसील कार्यालय, मुंशीगंज बाजार, सट्टी बाज़ार, इतना ही नहीं सबसे दयनीय दशा पुरानी तहसील प्रांगण और उपनिबंधक कार्यालय की है।

तहसीलदार, नगरपंचायत अधिवक्ताओं के चेंबर के पास काफी जलभराव होता रहा है। जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण जरा सी बारिश में यहां तालाब जैसी स्थिति हो जाती है, जिससे अधिवक्ताओं, अधिकारियों व आमजनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। नगर पंचायत बोर्ड ने सफाई के नाम पर लाखों रुपये निकाल कर खर्च किया जा चुका है। किंतु समस्या जस की तस बनी हुई है। कस्बे के मोहल्लों में हर तरफ पानी भरने से लोगों में नगर पंचायत बोर्ड के प्रति आक्रोश पनप रहा है। वही के रहने वाले गुड्डू ने बताया कि हल्की बारिश से ये आलम है यदि इसी प्रकार बारह घंटे बारिश हो जाए तो नगर पंचायत में लोगों के घरों में गंदा पानी भरते जरा भी देर नहीं लगेगा।

पंद्रह जून से पहले ही व्यवस्था को ठीक करने की जरूरत है नगर पंचायत का कमांडर ही इन सभी से अनभिज्ञ हैं कर्मचारियों के बल्ले बल्ले हैं। नगर पंचायत ई ओ संध्या मिश्रा से जब जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि ‘नालियों की सफाई जलभराव की वजह नहीं है नालियों पर किया गया अतिक्रमण जलभराव की समस्या हैं। जगह चिन्हित कर लिया गया है। अतिक्रमण हटाया जाएगा।

रायबरेली: अखिलेश यादव के जन्मदिन पर सपा कार्यकर्ताओं ने किया पौधारोपण, की दीर्घायु की कामना

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 1 July 2025, 12:43 PM IST