Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र में कांग्रेस ने प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट की जारी
महाराष्ट्र में कांग्रेस ने प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़े डाइनामाइट न्यूज की ये पूरी रिपोर्ट।
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस (Congress) ने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है। इस सूची में कांग्रेस ने 14 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। कांग्रेस ने अब तक 100 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने अंधेरी वेस्ट से सचिन सावंत की जगह अशोक जाधव को मैदान में उतारा है। सचिन सावंत ने रविवार सुबह इस सीट पर उम्मीदवारी नहीं मिलने के कारण नाराजगी जाहिर की थी और कहा था कि किसी लोकल व्यक्ति को टिकट देना चाहिए। नीचे प्रेस रिलीज में प्रत्याशियों और सीट के नाम दिये गये हैं।
यह भी पढ़ें |
5 बार के कांग्रेस विधायक मतीन अहमद आप में शामिल
कांग्रेस ने औरंगाबाद (Aurangabad) पूर्व सीट से मधुकर किशनराव देशमुख की जगह लहू एच शेवाले को टिकट दिया है। नांदेड़ उत्तर से अब्दुल सत्तार अब्दुल गफूर और नालासोपारा से संदीप पांडेय को टिकट दिया है। वहीं पुणे कैंट एससी सीट से रमेश आनंदराव भगवे और शिवाजीनगर से दत्तात्रेय बहिरत को मैदान में उतारा है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अब तक 99 सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है। पार्टी ने पहली सूची में 48 दूसरी सूची में 23 और तीसरी सूची में 16 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की।
यह भी पढ़ें |
Jharkhand Assembly Election: झारखंड में पहले चरण की वोटिंग जारी, 43 सीटों पर हो रहा मतदान