कांग्रेस पार्टी ने इस बड़े डर के कारण टाला राजस्थान राजभवन के बाहर आज का प्रस्तावित प्रदर्शन

डीएन ब्यूरो

राजस्थान में सियासी खींचतान के बीच कांग्रेस ने आज राजस्थान में राजभवन के बाहर प्रस्तावित कार्यक्रम को टाल दिया है। दरअसल इक प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस को एक बड़ा डर सता रहा था। पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


जयपुर: राजस्थान में उठा सियासी तूफान जारी है। विधान सभा सत्र बुलाने को लेकर राज्यपाल पर दबाव बनाने के लिये कांग्रेस पार्टी ने आज सोमवार को राजभवन का घेराव करने का कार्यक्रम बनाया था। इस प्रदर्शन को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके विधायकों द्वारा तैयारी भी कर ली थी लेकिन अब पार्टी ने अपने इस प्रस्तावित प्रदर्शन को टाल दिया है। 

जानकारी के मुताबिक राजस्थान में कांग्रेस अब राजभवन का घेराव नहीं करेगी। बताया जाता है कि कांग्रेस पार्टी को इस बात का डर सताने लगा था कि कहीं इस प्रदर्शन को आधार बनाकर राज्यपाल राज्य में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश न कर दें।

सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने प्रस्तावित प्रदर्शन पर विचार-विमर्श करते हुए और अतिरिक्त सावधानी बरतते हुए राजभवन के घेराव को टाल दिया है। यह भी निर्णय लिया गया कि अब राजभवन के करीब कोई नेता या विधायक नहीं जायेगा। 

गौरतलब है कि राजस्थान में बागी विधायकों को स्पीकर द्वारा जारी किये गये नोटिस पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होना है। शीर्ष अदालत के निर्णय पर राजस्थान की सियासत के कई पेंच अटने हुए हैं। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इस मामले में कई चीजें साफ हो जाएंगी। 
 










संबंधित समाचार