Maharajganj: केंद्रीय जीएसटी और पुलिस टीम की संयुक्त छापेमारी से कस्बे में मचा हड़कंप, जानिए क्या है पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

आज सुबह ठूठीबारी कस्बे के व्यापारी छेदी निगम के सभी फर्म पर वाराणसी और गोरखपुर की संयुक्त जीएसटी टीम ने अचानक छापा मार दिया। जिसके बाद कस्बे के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

छापेमारी की संयुक्त टीम
छापेमारी की संयुक्त टीम


महराजगंजः आज मंगलवर की सुबह ठूठीबारी कस्बे के प्रतिष्ठित व्यापारी छेदी निगम के सभी फर्म  पर वाराणसी और गोरखपुर की संयुक्त जीएसटी टीम ने अचानक छापा मार दिया। जिसके बाद कस्बे के व्यपारियों में हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें | मानवाधिकार कार्यकर्ता विनय पांडेय का प्रयास लाया रंग, गोरखपुर में कूड़े के ढेर से मिली मुक्ति

मिली जानकारी के अनुसार बनारस आयुक्तालय के द्वारा जारी सर्च वॉरेंट के आधार पर मंगलवार की सुबह करीब 10: 30 सेंट्रल जीएसटी टीम गोरखपुर (केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर 'केंद्रीय उत्पाद शुल्क') गोरखपुर अरविंद श्रीवास्तव के अगुवाई में ठूठीबारी कस्बे के चर्चित व्यापारी छेदी निगम के सभी प्रतिष्ठान जैसे निगम जनरल स्टोर, मां कालिका साड़ी सेंटर व केशरी नन्दन के दुकान पर जीएसटी से सम्बन्धित कागजो की जांच पड़ताल किया और सभी दुकानों की तलाशी भी किया गया।

यह भी पढ़ें | दर्दनाक हादसाः पिकअप ने ऑटो चालक को बेरहमी से रौंदा, हुआ फरार

केंद्रीय जीएसटी और पुलिस टीम की संयुक्त टीम

जांच पड़ताल सुबह 11 बजे से करीब देर 4: 30 बजे तक चली। जिसके बाद सभी अधिकारी बाहर निकले और बताया कि फर्म के जीएसटी से सम्बन्धित सभी कागज़ों को जब्त कर लिया गया है और जांच कर आगे की कार्यवाही तय की जाएगी। जीएसटी के अधिकारियों के जांच पड़ताल से कस्बे के दुकानदारों में हड़कंप मच गया, दुकान की शटर धड़ाधड़ गिरने लगा और कस्बे के सभी प्रतिष्ठान का बैनर-बोर्ड निकलने लगा।










संबंधित समाचार