रायबरेली जिला अस्पताल में सीएमएस का हंगामा, डॉक्टर से की गाली-गलौज

जिला अस्पताल के इमरजेंसी में देर रात जमकर हंगामा हुआ। सीएमएस का एक वीडीओ सामने आया है। जिसे देख सब हैरान है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 21 March 2025, 11:37 AM IST
google-preferred

रायबरेली: जिला अस्पताल रायबरेली में गुरुवार देर रात उस समय हंगामा मच गया, जब मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. प्रदीप अग्रवाल इमरजेंसी में पहुंचे और हंगामा करने लगे। डॉ. अग्रवाल ने बाहर की दवा का पर्चा लहराया और इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर व स्टाफ से गाली-गलौज की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  घटना रात करीब 10 बजे की है, जब इमरजेंसी में तैनात ईएमओ डॉ. संतोष सिंह ड्यूटी पर मौजूद थे। इसी बीच सीएमएस डॉ. प्रदीप अग्रवाल अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ वहां पहुंचे और डॉ. संतोष सिंह, फार्मासिस्ट आनंद देव सिंह, वार्ड बॉय शुभम, चौकीदार राजकुमार व स्वीपर कुलदीप से बदसलूकी करने लगे। गाली-गलौज करने के साथ ही सीएमएस ने धमकी देते हुए कहा, "तुम सबकी नौकरी छीन लूंगा।"

अस्पताल की कार्यशैली पर सवाल

सीएमएस की इस हरकत से पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया और अफरातफरी का माहौल बन गया। डॉ संतोष सिंह ने आरोप लगाया कि सीएमएस द्वारा लहराया गया पर्चा उन्होंने घर से ही लिखवाया था और वह उन पर जबरन दवाब बना रहे थे। उन्होंने कहा कि सीएमएस उन पर वसूली के लिए दबाव बना रहे हैं और इस पूरी घटना से उनका मानसिक संतुलन बिगड़ सकता है, जिससे मरीजों और उनकी खुद की जान को खतरा हो सकता है। डॉ संतोष सिंह ने इस पूरे मामले में शहर थाने में तहरीर दी है और सीएमएस डॉ प्रदीप अग्रवाल के खिलाफ जान से मारने की धमकी और गाली-गलौज का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। मामला गंभीर होता जा रहा है और वायरल वीडियो ने जिला अस्पताल की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।