Gorakhpur Flood: सीएम योगी ने नाव में सवार होकर गोरखपुर बाढ़ का लिया जायजा, पीड़ितों से मिले, दिया हर मदद का आश्वासन, देखिये VIDEO

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पिछले तीन दिनों से लगातार यूपी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। सीएम योगी ने अपने गृजनपद गोरखपुर में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। पूरी रिपोर्ट

नाव में सवार होकर बाढ़ का जायजा लेते सीएम योगी
नाव में सवार होकर बाढ़ का जायजा लेते सीएम योगी


गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ पिछले तीन दिनों से लगातार उत्तर प्रदेश के बाढ़ प्रभावित जिलों का दौरा कर रहे हैं। कल महराजगंज और सिद्धार्थनगर में बाढ की स्थिति जानने और राहत सामग्री का वितरण करने के बाद सीएम दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे। सीएम योगी ने आज रविवार को गोरखपुर के कुछ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और राहत व बचाव कार्यों का जायजा लिया। सीएम योगी ने इस मौके पर बाढ़ पीड़ितों को हर सरकारी मदद देने का ऐलान किया। 

रविवार को सीएम योगी अपने गृहनगर गोरखपुर के साहजनवा समेत कुछ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में गये। इस मौके पर सीएम योगी ने बाढ़ पीड़ितों से भी मुलाकात कर उनके हालचाल जाने। सीएम योगी के साथ राहत और बचाव कार्यों में जुटी टीम के साथ अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। सीएम ने अधिकारियों को राहत व बचाव कार्यों में तेजी लाने के साथ ही पर बाढ़ पीड़ित परिवार तक हर संभव मदद जल्द से जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिये।  सीएम ने गोरखपुर के बेलवार में बाढ़ राहत कार्यों के संबंध में प्रेसवार्ता को भी संबोधित किया।

इससे पहले रविवार की सुबह सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में करीब 150 लोगों की समस्‍याओं को सुना। योगी ने अफसरों को फरियादियों की समस्याओं के तत्काल निस्तारण के भी निर्देश दिये। सीएम ने रविवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर में बाबा गोरखनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई और उनकी पूजा-अर्चना की। उसके बाद अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के समाधि स्थल पर जाकर उनका आशीर्वाद लिया। 

शनिवार को को मुख्यमंत्री ने झंगहा में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 15 दिनों से पूर्वी उत्तर प्रदेश के करीब 15 जिले बाढ़ की चपेट में हैं। शासन एवं प्रशासन ने पहले से कुछ उपाय किए हैं लेकिन आपदा में अक्सर हर प्रकार के उपाय व संसाधन कम पड़ जाते हैं। उन्होंने निर्देश दिया गया है कि अगले तीन दिनों में अधिकारी सभी बाढ़ पीड़ित परिवार तक राहत सामग्री पहुंचाएं और हर पीड़ित को मदद उपलब्ध कराएं। 










संबंधित समाचार