Maharajganj Accident: महराजगंज सड़क हादसे का सीएम योगी ने लिया संज्ञान, जानिए क्या बोले?

डीएन ब्यूरो

महराजगंज के धानी-फरेंदा हाईवे पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे का सीएम योगी ने संज्ञान लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

महराजगंज सड़क हादसे का सीएम ने लिया संज्ञान
महराजगंज सड़क हादसे का सीएम ने लिया संज्ञान


महराजगंज: धानी-फरेंदा हाईवे पर सिकंदराजीतपुर गांव के पास मंगलवार की सुबह टायर फटने से बोर्ड परीक्षा देने जा रही छात्राओं से भरी बोलेरो गाड़ी पलट गई थी। जिसमें सवार तीन छात्राओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी और लगभग दर्जन भर छात्राएं घायल हो गई थी।

यह भी पढ़ें | महराजगंज में भीषण सड़क हादसा, बोर्ड परीक्षा देने जा रही तीन छात्राओं की दर्दनाक मौत, दर्जन भर घायल

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दर्दनाक सड़क हादसे का संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने गहरा शोक जताते हुए मृत छत्राओं के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज निवासी मैनुद्दीन की सऊदी अरब में हृदय गति रुकने से मौत, चालक का कर रहा था काम

इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के लिए जिला प्रशासन के अधिकारीयों को निर्देश दिया है। उन्होंने हादसे में घायल छात्राओं के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।










संबंधित समाचार