

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद में भारत-नेपाल सीमा सोनौली बॉर्डर पर चीनी नागरिक को अवैध घुसपैठ के दौरान गिरफ्तार किया गया। डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
सोनौली (महराजगंज): भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर से चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। सुरक्षा एजेंसियां जांच पड़ताल करने में जुटी हुई हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चीनी नागरिक अवैध रूप से बिना वैधानिक दस्तावेज के भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा था। एसएसबी जवानों ने घुसपैठ के दौरान डंडा हेड के पास पीलर संख्या 519 के पास पकड़ा है।
चीनी नागरिक के पास चाइना का पासपोर्ट, नागरिकता कार्ड समेत चाइनीज रुपए भी बरामद किए गए हैं। सुरक्षा एजेंसियां जांच पड़ताल में जुटी हुई हैं।