Chhattisgarh Naxal Encounter: सुकमा में सुरक्षाबलों ने 10 नक्सलियों को किया ढेर

छत्तीसगढ़ के सुकुमा में शुक्रवार को सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 November 2024, 12:53 PM IST
google-preferred

सुकुमा: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सुकुमा (Sukma) में शुक्रवार को सुरक्षाबलों की नक्कसलियों (Naxal) से मुठभेड़ (Encounter) हो गई। सुरक्षाबलों ने 10 नक्सली को ढेर कर दिया। इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों से AK-47, SLR और कई अन्य हथियार बरामद किए गए हैं। इलाके में सीआरपीएफ और डीआरजी का ऑपरेशन जारी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुठभेड़ कोंटा के भेज्जी इलाके में हुई है।

जानकारी के अनुसार जिले के दक्षिण क्षेत्र में कोंटा और किस्टाराम एरिया कमेटी के नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली। इसके बाद जिला रिजर्व बल (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की टीम को रवाना किया गया था। 

सुरक्षा बलों ने इलाके में चलाया सर्च ऑपरेशन

यह मुठभेड़ उस समय हुई जब जवान इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। दोनों ओर से काफी देर तक गोलीबारी हुई।

टीम जब भेज्जी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोराजुगुड़ा, दंतेसपुरम, नागाराम और भंडारपदर गांव के जंगल-पहाड़ी में था तब डीआरजी के दल पर नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने की जवाबी कार्रवाई की।

जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में नक्सलियों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ को लेकर पुलिस फोर्स भी अलर्ट पर है। फिलहाल मामले की और जानकारी जुटाई जा रही है। 

बता दें कि सुरक्षा बल नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में लगातार माओवादियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं।