छत्तीसगढ़: बारूद फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 6 लोग जख्मी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी बारूद फैक्ट्री में शनिवार सुबह बड़ा धमाका हुआ है। इसके बाद देखते ही देखते फैक्ट्री को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बारूद फैक्ट्री में लगी भीषण आग
बारूद फैक्ट्री में लगी भीषण आग


छत्तीसगढ़: आग लगने की घटनाएं दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं। छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी बारूद फैक्ट्री में शनिवार सुबह बड़ा धमाका हुआ। इसके बाद देखते ही देखते फैक्ट्री को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की घटना बेमेतरा जिले से 70 किलोमीटर दूर बोरसी नाम के गांव में हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी बारूद फैक्ट्री में शनिवार सुबह बड़ा धमाका हुआ। आग लगने की घटना बेमेतरा जिले से 70 किलोमीटर दूर बोरसी नाम के गांव में हुई है। मौके पर एसडीआरएफ और पुलिस प्रशासन की टीमें भी पहुंची हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है। 

यह भी पढ़ें | चीन में एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, चार की मौत, तीन जख्मी

इसके अलावा मौके पर एंबुलेंस भी बुलाई गई हैं। आग इतनी भीषण है कि कई काफी दूर तक इसकी लपटें देखी जा सकती हैं। वहीं फैक्ट्री में हुए धमाके की आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई पड़ी। 

यह भी पढ़ें | छत्तीसगढ़: रायपुर की पेपर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करोड़ों की संपत्ति खाक

इस घटना में 6 लोग घायल हुए हैं। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि विस्फोट बेरला विकास खंड के पिरदा गांव के पास स्थित इकाई में हुआ। विस्फोट में अब तक छह लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।










संबंधित समाचार