छत्तीसगढ़: बारूद फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 6 लोग जख्मी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी बारूद फैक्ट्री में शनिवार सुबह बड़ा धमाका हुआ है। इसके बाद देखते ही देखते फैक्ट्री को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 May 2024, 11:44 AM IST
google-preferred

छत्तीसगढ़: आग लगने की घटनाएं दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं। छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी बारूद फैक्ट्री में शनिवार सुबह बड़ा धमाका हुआ। इसके बाद देखते ही देखते फैक्ट्री को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की घटना बेमेतरा जिले से 70 किलोमीटर दूर बोरसी नाम के गांव में हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी बारूद फैक्ट्री में शनिवार सुबह बड़ा धमाका हुआ। आग लगने की घटना बेमेतरा जिले से 70 किलोमीटर दूर बोरसी नाम के गांव में हुई है। मौके पर एसडीआरएफ और पुलिस प्रशासन की टीमें भी पहुंची हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है। 

इसके अलावा मौके पर एंबुलेंस भी बुलाई गई हैं। आग इतनी भीषण है कि कई काफी दूर तक इसकी लपटें देखी जा सकती हैं। वहीं फैक्ट्री में हुए धमाके की आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई पड़ी। 

इस घटना में 6 लोग घायल हुए हैं। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि विस्फोट बेरला विकास खंड के पिरदा गांव के पास स्थित इकाई में हुआ। विस्फोट में अब तक छह लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।

Published :