Chhattisgarh Lok Sabha Election Voting: लोकसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ में वोटिंग जारी, पहले चरण में सिर्फ बस्तर सीट पर होगा मतदान
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। पहले चरण के तहत 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान हो रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Chhattisgarh Voting Update: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारी पूरी कर ली है। छत्तीसगढ़ में पहले चरण के दौरान बस्तर जिले में वोटिंग शुरू हो गई हैं।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक छत्तीसगढ़ के इस नक्सल प्रभावित इलाके में निर्वाचन आयोग ने स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, सुलभ और प्रलोभन मुक्त चुनाव कराने के लिए अपने आदेश को दोहराया है। छत्तीसगढ़ में पहले चरण की वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है।
छत्तीसगढ़ के बस्तर में मतदान जारी
यह भी पढ़ें |
EVM Out of Order: यूपी में पहले चरण के मतदान के बीच कई बूथों पर में EVM में खराबी की शिकायतें
लोकसभा चुनाव के लिए आज से मतदान शुरू हो गया है। आज छत्तीसगढ़ की बस्तर समेत 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान किया जा रहा है। नक्सल प्रभावित बस्तर को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने मतदाताओं लिए खास व्यवस्था की हैं।
इस सीट पर आठ विधानसभा क्षेत्र है। इनमें कोंडागांव, नारायणपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा।
इसके अलावा जगदलपुर और बस्तर विधानसभा में सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होना है।
चुनाव आयोग के मुताबिक छत्तीसगढ़ के पहले चरण में 16.63 करोड़ से ज्यादा वोटर्स हैं। इनमें 8.4 करोड़ पुरुष और 8.23 करोड़ महिला वोटर्स हैं। इनमें से 35.67 लाख वोटर्स ऐसे हैं, जो पहली बार वोट डालेंगे।
जबकि, 20 से 29 साल की उम्र के मतदाताओं की संख्या 3.51 करोड़ है। इनके लिए 1.87