चौहान समाज उतरा सिसवा विधानसभा में: जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष प्रभुदयाल चौहान के नेतृत्व में सिसवा के सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल को जीताने के लिए सघन जनसंपर्क
317 सिसवा विधानसभा से सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल का सियासी काफिला बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में अब सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल के समर्थन में चौहान समाज भी आगे आ गया है। जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष प्रभुदयाल चौहान के नेतृत्व में सिसवा के सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल को जीताने के लिए सघन जनसंपर्क किया जा रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
महराजगंज: जनपद की 317, सिसवा विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी, सुभासपा, जनवादी पार्टी (सो), अपना दल (क) गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी और पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल के समर्थन में पूरा चौहान समाज अब सिसवा विधानसभा में उतरा है।
सिसवा विधानसभा से सपा प्रत्याशी व पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल को जीताने के लिए जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष प्रभुदयाल चौहान के नेतृत्व में क्षेत्र के कई जगहों पर भारी जनसंपर्क जारी है।
सपा के युवा नेता राकेश सिंह रिंकू और शैलेश सुल्तानिया भी घर-घर और गांव-गांव में जा रहे है और सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल के पक्ष में लोगों से वोट डालने की अपील कर रहे है।
वहीं शुक्रवार को सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल चुनाव प्रचार के लिए ग्राम सभा बाली पहुंचे। यहां जनता उनका खूब स्वागत किया। सुशील कुमार टिबड़ेवाल गांव के घर-घर जा कर लोगों से वोट के रूप में उनका प्यार और आशीर्वाद मांग कर रहे है।
चुनाव प्रचार अभियान में दौरान सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल शुक्रवार सुबह को ग्राम सभा कपिया भी पहुंचे। यहां उन्होंने पार्टी के कर्याकर्ताओं संग जनसंपर्क किया। ग्राम सभा कपिया में लोगों की तरफ से सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल को जीत का आशीर्वाद मिला।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज जिले में सपा के सदस्यता अभियान को गति देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता: महेन्द्र चौहान
चुनाव प्रचार अभियान में सुशील कुमार टिबड़ेवाल के पक्ष में पार्टी नेता और कार्यकर्ता जी-जान से लगे हुए है। वे क्षेत्र के हर ग्राम सभा में जा रहे और वहां लोगों से जनसंपर्क में जुटे हुए हैं।