317, सिसवा विधानसभा के सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल की मतदाताओं से ये अपील हुई सोशल मीडिया पर वायरल
मतदान शुरु होने में महज आज रात का समय बाकी रह गया है। इस बीच विरोधियों से काफी आगे निकल चुके 317, सिसवा विधानसभा के सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने एक वीडियो संदेश मतदाताओ के नाम जारी किया है, इस वीडियो में उन्होंने कहा है कि यदि जनता ने उन्हें विधायक चुना तो वे वर्तमान भाजपा विधायक के आतंक से क्षेत्र को मुक्ति दिलायेंगे और उनके एक-एक उत्पीड़न का हिसाब किया जायेगा। पूरी खबर: