Rajasthan News: जयपुर में वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति तोड़ने पर भारी बवाल, आगजनी और तोड़फोड़, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

राजस्थान की राजधानी जयपुर के प्रतापनगर में वीर तेजाजी महाराज की मूर्ती तोड़ने पर बवाल मच गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर..

वीर तेजाजी महाराज की  मूर्ती तोड़ने पर बवाल
वीर तेजाजी महाराज की मूर्ती तोड़ने पर बवाल


सांगानेर: जयपुर के सांगानेर इलाके के प्रतापनगर सेक्टर-3 में असामाजिक तत्वों द्वारा वीर तेजाजी महाराज की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने की घटना सामने आई है। इससे स्थानीय लोगों में भारी रोष फैल गया, जिसके चलते उन्होंने जयपुर-टोंक मार्ग पर जाम लगा दिया, बाजार बंद करा दिए और टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

क्या है पूरा मामला

यह भी पढ़ें | शराब और मंदिर! दुकान को लेकर क्यों मचा हंगामा? सड़कों पर उतरे लोग

डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने घटना की निंदा करते हुए जयपुर पुलिस कमिश्नर से दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा इस तरह का कृत्य जन आस्था के साथ छेड़छाड़ है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें | हे भगवान! कलयुगी बाप का खौफनाक रूप देख हो जाएंगे दंग, जानें अपने ही 5 माह बेटी के साथ किया ये हाल

वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड

डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक, बता दें कि राजस्थान सरकार ने मार्च 2023 में वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड के गठन की घोषणा की थी, जिसका उद्देश्य समाज की स्थिति का जायजा लेना और उनके पिछड़ेपन को दूर करने के लिए सुझाव देना है।










संबंधित समाचार