महराजगंज: ठोस अपशिष्ट प्रवाह पर सीडीओ ने जताई नाराजगी, दिए सख्त निर्देश

जनपद के सार्वजनिक जलाशयों में ठोस अपशिष्ट बहाए जाने को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने सख्त निर्देश दिए हैं। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 December 2024, 8:49 PM IST
google-preferred

महराजगंज: मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन द्वारा मंगलवार को जिला वृक्षारोपण, पर्यावरण और गंगा समिति की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में की गई।

समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागों से जियो टैगिंग की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि सभी विभाग जल्द से जल्द वृक्षारोपण अभियान के तहत लगाए गए पौधों की जियो टैगिंग सुनिश्चित करें।

मुख्य विकास अधिकारी ने जताई नाराजगी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्य विकास अधिकारी ने सार्वजनिक जलाशयों में ठोस अपशिष्ट के प्रवाह को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए उसे रोकने हेतु सभी निकायों और डीपीआरओ को निर्देशित किया है।

वन विभाग द्वारा निचलौल स्थित परागपुर में ठोस अपशिष्ट के प्रवाह की बात बताए जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने डीएफओ महराजगंज, ईओ निचलौल को अपशिष्ट प्रवाह रोकने हेतु पत्र जारी करने का निर्देश दिया है। उन्होंने निकायों में सिंगल यूज प्लास्टिक पर भी रोक लगाने का निर्देश दिया।

मुख्य विकास अधिकारी ने बायो मेडिक वेस्ट के निस्तारण में बार कोड सिस्टम को लागू करने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया।

समीक्षा में ये अधिकारी रहे मौजूद

समीक्षा में डीएफओ निरंजन राजेंद्र सुर्वे, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉo हौसला प्रसाद, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉo राजेंद्र प्रसाद, डीपीआरओ श्रेया मिश्रा, डिप्टी सीवीओ डॉo विनोद विश्वकर्मा, सहायक आयुक्त उद्योग राकेश जयसवाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।