महराजगंज: लेहड़ा मंदिर में हुई भयानक चोरी का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, तीन दिन बाद भी खुलासा नहीं

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जिले के प्रसिद्ध लेहड़ा मां के मंदिर में 14 अगस्त की रात को हुई भयानक चोरी का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, तीन दिन बाद भी घटना का खुलासा नहीं होने से लोगों में गुस्सा, हवा में तीर चला रही है बृजमनगंज पुलिस



लेहड़ा (महराजगंज): बृजमनगंज थाने में जब से आय़े हैं नये थानेदार संजय दुबे तबसे चोरी की घटनाओं में हुआ भयानक इजाफा। थानेदार की नाकामी के चलते भगवान तक को नहीं छोड़ रहे चोर। मंदिर में रखे दान पेटियों के ताले तोड़ नकदी निकालने के बाद चार बड़ी दान पेटियों को भी अपने साथ उठा ले गए चोर।

यह भी पढ़ें: ग्रामीणों ने रोकी महिला सप्लाई इंस्पेक्टर की गाड़ी, गाड़ी को किया क्षतिग्रस्त

इस घटना से पुलिस की पोल खुल गयी है। इलाके में बृजमनगंज पुलिस की नाकामी से बढ़ी चोरी की घटनाएं के बाद दहशत में लोग हैं। 
थानाध्यक्ष संजय दुबे ने जबसे बृजमनगंज थाने की कमान संभाली है, तब से चोरी की घटनाओं में काफी इजाफा हो गया है। चोर आए दिन घटना को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन यह इन्हें पकड़ने में नाकाम है। 14 अगस्त की शाम प्रसिद्ध लेहड़ा देवी मंदिर के पुजारी पूजा अर्चना कर मंदिर का गेट बंद कर सोने चले गए थे। नाव के सहारे मंदिर के पीछे के रास्ते से पहुंचे चोरों ने पिछले चैनल का ताला तोड़कर मंदिर में प्रवेश कर लिया था।

यह भी पढ़ें: सिसवा की माटी में आज भी संजो कर रखी गई है क्रांति की ये निशानी

 सब्सक्राइब करें हमारा टेलीग्राम चैनल

उसके बाद चोरों ने मंदिर में रखे गए चार दान पेटी का ताला तोड़कर नकदी निकालने के साथ ही चार बड़ी दान पेटी को भी अपने साथ उठा ले गए थे। मामले की छानबीन पुलिस कर रही है। ग्रामीणों की माने तो चोरी के एक भी मामले का खुलासा न होने के कारण ही चोरों के हौसले बुलंद हैं।










संबंधित समाचार