Maharajganj: ग्रामीणों ने रोकी महिला सप्लाई इंस्पेक्टर की गाड़ी, गाड़ी को किया क्षतिग्रस्त

महराजगंज में आक्रोशित ग्रामीणों ने महिला सप्लाई इंस्पेक्टर की गाड़ी रोक कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया है। इस घटना में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है। पढ़ें पूरी खबर.

Updated : 17 August 2020, 3:24 PM IST
google-preferred

महराजगंजः निचलौल थाने के जगदौर गांव के पास ही कुछ आक्रोशित ग्रामीणों ने अपने कार्यालय जा रही महिला सप्लाई इंस्पेक्टर की गाड़ी को रोक कर क्षतिग्रस्त कर दिया है। 

यह भी पढ़ें: सिसवा की माटी में आज भी संजो कर रखी गई है क्रांति की ये निशानी

मामला निचलौल थाने के जगदौर गांव के पास का है, जहां अपने कार्यालय जा रही जिलापूर्ति अधिकारी के कार्यालय में तैनात महिला सप्लाई इंस्पेक्टर वंदना तिवारी की गाड़ी को रोक कर ग्रामीणों ने हल्ला बोल दिया। इस घटना में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है। महिला इंस्पेक्टर के फोन के बाद मौके पर पहुंचे सीओ देवेंद्र कुमार ने हालात का जायजा लिया और गाड़ी को मिठौरा चौकी लाया गया।

 सब्सक्राइब करें हमारा टेलीग्राम चैनल

वहां पहुंचे थानेदार निचलौल और चौकी इंचार्ज ने बताया कि दो दिन पहले जगदौर में एक रोड हादसा हुआ था जिसमें एक लड़की की मौत हो गई थी। मुकदमे में लड़की की मौत का कारण बाईक से टक्कर बताया गया। जिसे लेकर अब ग्रामीणों ने कार को रोक कर हंगामा शुरू कर दिया। सीओ का कहना है कि यदि महिला इंस्पेक्टर तहरीर देती है तो हमला करने वालों पर सख्त कार्यवाही होगी।

Published : 
  • 17 August 2020, 3:24 PM IST

Advertisement
Advertisement