CBSE Exams: सीबीएसई हुआ और सख्त, बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए बनाए ये नियम

डीएन ब्यूरो

सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए नियम और कड़े कर दिये हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सीबीएसई हुआ और सख्त
सीबीएसई हुआ और सख्त


नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के लिए नियम कड़े कर दिए हैं। सीबीएसई ने परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सीबीएसई ने कहा कि अगर कोई छात्र मोबाइल फोन या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ पकड़ा गया, तो उसे दो साल तक परीक्षा के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। अभी ऐसे मामलों में एक साल तक परीक्षा देने पर रोक है। यही नहीं, अफवाह फैलाने को भी अनुचित साधनों में शामिल किया गया है।

सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण उपयोग करने या अपने पास रखने पर छात्र न केवल इस साल, बल्कि अगले वर्ष तक परीक्षा नहीं दे सकेंगे। 

यह भी पढ़ें | DoT Recruitment: दूरसंचार विभाग में इंजीनियरिंग स्नातकों के लिए निकली भर्ती

उन्होंने बताया कि पिछले कई वर्षों में छात्रों की ओर से सोशल मीडिया पर परीक्षा को लेकर गलत अफवाहें फैलाने की घटनाएं सामने आती रही हैं। ऐसे में इन्हें रोकने के लिए सीबीएसई ने सोशल मीडिया पर परीक्षा को लेकर अफवाह फैलाने को भी अनुचित साधनों के नियम में शामिल किया है।  

बता दें कि सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। डॉ. भारद्वाज ने बताया कि इस बार परीक्षा में निष्पक्षता, बेहतर निगरानी और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे होंगे।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

यह भी पढ़ें | Kolkata Metro Railway: कोलकाता मेट्रो में अपरेंटिस के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

 










संबंधित समाचार