सिंदुरिया में नाबालिग लड़की को भगाने के आरोप में केस दर्ज, जानें पूरा मामला

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के सिंदुरिया थाना क्षेत्र के हरखोड़ा ग्राम प्रधानपति पर गंभीर आरोप लगा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

सिंदुरिया थाना
सिंदुरिया थाना


महराजगंज: सिंदुरिया थाना क्षेत्र के हरखोड़ा के ग्राम प्रधान पति कमलेश गुप्ता पर गंभीर आरोप लगा है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। इस मामले में विवेचना सदर सीओ को सौंपी गयी है।

जानिए पीड़िता की आपबीती

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, हरखोडा निवासिनी एक महिला ने सिंदुरिया थाना में प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि उनकी लड़की पास की ही एक स्कूल में 19 अक्टूबर को अपनी बहन के साथ पढ़ने जा रही थी।

यह भी पढ़ें | दक्षिण चौक वन विभाग ने पिकअप पर लदा सागौन का बोटा किया बरामद, जानें पूरा मामला

रास्ते में कमलेश पुत्र केशव, अजय गुप्त अज्ञात तथा विशाल पुत्र कमलेश रास्ते में मिले। अजय गुप्त निवासी नौगढ़ जिला सिद्धार्थनगर के साथ भगा दिए हैं। तीनों आरोपी एक साजिश के तहत आधारकार्ड और स्कूली दस्तावेजों में लड़की का उम्र 20 वर्ष करवा दिए है। जबकि लड़की अभी 14 वर्ष की है। जो अभी नाबालिग है।

घटना पर बोले थानाध्यक्ष

इस संबंध में थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि महिला की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत 137 (2), 61 (2), 3 (2) (Va) के अंर्तगत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा इस मामले की विवेचना की जा रही है।

यह भी पढ़ें | परसामलिक पुलिस ने वारंटी को दबोचकर भेजा जेल, यह था आरोप

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com










संबंधित समाचार