रायबरेली में राजस्व टीम से अभद्रता, 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पीड़ित ने बताया जान का खतरा
रायबरेली के शहर कोतवाली पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है वहीं पीड़ित व्यक्ति ने इन लोगों से जान का खतरा भी बताया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली: बेखौफ दबंगों ने सिटी मजिस्ट्रेट के आदेश पालन करने गई राजस्व टीम से अभद्रता व गाली गलौज की। इसके बाद तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद सहित 10 से 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा वहीं बाकी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन चौराहे के पास स्थित प्रताप होटल के पास का है। जहां सिटी मजिस्ट्रेट के आदेश पर नायब तहसीलदार व पुलिस की टीम हस्तांतरण एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु मौके पर गई थी। लेकिन दबंग विपिन कुमार यादव, विकास यादव, सुशील कुमार अपने 10 से 15 साथियों के साथ मौके पर पहुंचकर राजस्व अधिकारियों और पुलिस से अभद्रता करने लगा।
यह भी पढ़ें |
Raebareli Crime: मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली, 40 से अधिक मुकदमे दर्ज
अभद्रता करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। पुलिस ने तीन नामजद सहित 10 से 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ शहर कोतवाली में गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया है। वहीं पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही वीडियो के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है।।
यह भी पढ़ें |
Raebareli: चाचा ने की मासूम भतीजे की निर्मम हत्या, पुलिस जांच में जुटी
वहीं पीड़ित दल बहादुर सिंह ने एक प्रेस वार्ता करके अपनी जान का खतरा बताते हुए जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।