किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए 15 दिन चलेगा ये अभियान, कृषि क्षेत्र के लिए एक नया कदम
उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लाभार्थियों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड अभियान के लिए आज से 15 दिन का विशेष अभियान शुरू किया गया।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लाभार्थियों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड अभियान के लिए आज से 15 दिन का विशेष अभियान शुरू किया गया। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां कहा कि देश में कृषि दशा सुधारने तथा कृषकों की आय को दुगना करने के उद्देश्य से कृषि सहकारिता एवं कृषक कल्याण विभाग भारत सरकार तथा राज्य सरकार के संयुक्त तत्वाधान में पूरे प्रदेश में 8 फरवरी 2020 से 15 दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
निजी बैंक में लाखों का चूना लगाकर फरार, अपने पैसे पाने के लिए तरस रहे व्यापारी
यह भी पढ़ें: सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी परिसर में निकला नया फरमान
यह भी पढ़ें |
कौशाम्बी: घर में घुसकर बदमाशों ने की लूटपाट
इसके तहत गांव में कैम्प लगाकर उन सभी किसानों के क्रेडिट कार्ड बनाये जायेगे जो प्रधानमंत्री सम्मान निधि में लाभार्थी हैं। (वार्ता)