सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी परिसर में निकला नया फरमान

उत्तर प्रदेश में इटावा के सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी परिसर में अब कोई भी बिना हेलमेट के प्रवेश नहीं कर सकेगा।

Updated : 8 February 2020, 4:33 PM IST
google-preferred

इटावा: उत्तर प्रदेश में इटावा के सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी परिसर में अब कोई भी बिना हेलमेट के प्रवेश नहीं कर सकेगा। बिना हेलमेट आने वालों को विश्वविद्यालय गेट पर ही रोक लिया जायेगा तथा भविष्य में इसको गंभीरता से नहीं लेने वालों से जुर्माना भी वसूला जायेगा। यह जानकरी सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलसचिव सुरेश चन्द्र शर्मा ने शनिवार को दी। उन्होंने कहा कि पिछले एक हफ्ते के दौरान विश्वविद्यालय के दो कर्मचारियों की सडक दुर्घटना में मृत्यु को देखते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 राजकुमार ने इसे गंभीरता से लिया है तथा अब विश्वविद्यालय प्रशासन ने बिना हेलमेट के विश्वविद्यालय में प्रवेश करने वालों को रोकने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें: जंगली पेड़ों पर तस्करों की बज रही कुल्हाड़ी, हुआ तस्करी का सनसनीखेज खुलासा, जिम्मेदार मौन

विश्वविद्यालय में कार्यरत् सभी फैकेल्टी एवं कर्मचारियों को दो पहिया वाहनों के साथ हेलमेट अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इसके लिए जागरूकता अभियान चलाकर अस्पताल परिसर में आने वाले मरीजों तथा उनके तीमारदारों को भी हेलमेट पहनने हेतु जागरूक एवं प्रोत्साहित किया जायेगा। (वार्ता)

Published : 
  • 8 February 2020, 4:33 PM IST

Advertisement
Advertisement