हैवानियत की हदें हुई पार, किशोरी का बलात्कार कर जिंदा जलाया

चंद रोज पहले उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुयी जघन्य वारदात की पुनरावृत्ति करते हुये फतेहपुर के ओबीपुर क्षेत्र में शनिवार को बलात्कार के बाद मुंहबोले चाचा ने किशोरी को आग के हवाले कर दिया।

Updated : 15 December 2019, 1:21 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: चंद रोज पहले उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुयी जघन्य वारदात की पुनरावृत्ति करते हुये फतेहपुर के ओबीपुर क्षेत्र में शनिवार को बलात्कार के बाद मुंहबोले चाचा ने किशोरी को आग के हवाले कर दिया।

पुलिस ने बताया कि हुसैनगंज गांव में दूर के रिश्ते के चाचा ने किशोरी को हवस का शिकार बनाया जब परिजन खेत में काम करने गये थे। किशोरी द्वारा शिकायत करने की धमकी से बौखला कर 22 वर्षीय युवक ने किशोरी पर केरोसिन डालकर आग लगा दी और भाग निकला। (वार्ता)