

सीनियर आईपीएस अधिकारी अरुण देव गौतम को छत्तीसगढ़ पुलिस का नया डीजीपी नियुक्त किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ कैडर के सीनियर आईपीएस अधिकारी अरुण देव गौतम को छत्तीसगढ़ पुलिस का नया महानिदेश (डीजीपी) नियुक्त किया गया है।
अरुण देव गौतम छत्तीसगढ़ के 12वें डीजीपी होंगे।
वे डीजीपी अशोक जुनेजा की जगह लेंगे। जुनेजा का छह महीने का एक्सटेंशन आज समाप्त हो जाएगा।
1992 बैच के आईपीएस अरुण देव छत्तीसगढ़ में छह जिलों के एसपी और दो रेंज के आईजी के साथ ही पुलिस विभाग में कई अहम पदों पर भी रह चुके हैं।
राज्य के नये डीजीपी के लिये अरुण देव गौतम को पहले से ही सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा था।
राज्य सरकार ने नए डीजीपी की नियुक्ति के लिए तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नामों का पैनल संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) को भेजा था, जहां से अरुण देव गौतम के नाम को मंजूरी मिली।
अरुण देव के अलावा आईपीएस अधिकारी पवन देव और हिमांशु गुप्ता का नाम भी यूपीएससी पैनल को भेजा गया था।