Sarkari Naukri: राजस्थान में कॉन्स्टेबल के पद पर निकली बंपर नौकरियां, इस तिथि से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

राजस्थान राज्य में युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका जारी हुआ, जिसमें युवा कॉन्स्टेबल के पद नौकरी कर सकते हैं। नौकरी की फुल डिटेल्स जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 11 April 2025, 10:41 AM IST
google-preferred

जयपुरः राजस्थान पुलिस ने कॉन्स्टेबल के पद पर बड़ी संख्या में भर्ती निकाली है, जिसका नोटिफिकेशन ऑफिशियल साइट पर जारी हो चुका है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान पुलिस विभाग ने नौ हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस पद के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 अप्रैल से शुरू होगी और 17 मई तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आइए फिर आपको नौकरी की कुछ जानकारी देते हैं। 

शैक्षिक योग्यता 
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास की डिग्री और राजस्थान 12वीं लेवल CET परीक्षा पास होना चाहिए। 

शारीरिक योग्यता 
1. हाइटः भर्ती के लिए पुरुष उम्मीदवार की लंबाई 168 सेमी और महिलाओं की लंबाई 152 सेमी होनी चाहिए। 
2. दौड़ः भर्ती में निकलने के लिए पुरुषों को 25 मिनट में 5 किमी और महिलाओं को 35 मिनट में 5 किमी को दौड़ पूरी करनी होगी।  
3. छातीः भर्ती के लिए पुरुषों का सीना 81 सेमी और  महिलाओं का सीना 86 सेमी होना चाहिए। 

आयु सीमा 
आवेदन के लिए पुरुषों की जन्मतिथि की अधिकतम तारीख  2 जनवरी 1999 और महिलाओं की 2 जनवरी 1994 होनी चाहिए। वहीं उम्र की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी। 

चयन प्रक्रिया 
उम्मीदवार की भर्ती लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, डॉक्यमेंट वेरिफिकेशन, स्किल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा। 

एग्जाम पैटर्न 
भर्ती के लिए लिखित परीक्षा ओएमआर बेस्ड पर होगी, जिसमें 150 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न का उत्तर एक अंक का है जिसके लिए उम्मीदवार को 2 घंटे का समय दिया जाएगा। गलत उत्तर देने वाल 25 प्रतिशत अंक काट लिए जाएंगे। 

आवेदन फीस 
आवेदन करने के लिए जनरल, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग और अन्य राज्य के उम्मीदवार के लिए फीस 600 रुपए है। वहीं, राज्य के पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ वर्ग, आर्थिक कमजोर, एससी और एसटी वालों के लिए आवेदन फीस 400 रुपए है। 

कैसे करें आवेदन ?
1. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले राजस्थान पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाएं।
2. रिक्वायरमेंट वालेसेक्शन में जाकर “Constable Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें।
3. अब मांगे गए डिटेल्स फील करें और डॉक्यूमेंट जमा कर दें। 
4. इसके बाद फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट कर दें और उसका एक प्रिंट आउट अपने पास रख लें। 

Published : 
  • 11 April 2025, 10:41 AM IST