डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का बंपर असर, बिजली विभाग के कर्मचारी ने शुरू किया जर्जर तार को बदलने का काम

डीएन ब्यूरो

महराजगंज में कोल्हुई कस्बे के पुराने स्टेट बैंक के पीछे वाली गली में तार जमीन से सिर्फ 9 फिट की दूरी पर लटकने की ग्रामीणों द्वारा शिकायत करने के बाद भी बिजली विभाग अनदेखा कर रही थी। जब डाइनामाइट न्यूज़ ने ये खबर प्रकाशित की तो बिजली विभाग हरकरत में आई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..



महराजगंज: कोल्हुई में बीते 17 तारीख को एक खबर डाइनामाइट न्यूज़ ने चलाया था। जिसको लेकर हरकत में आए बिजली विभाग के कर्मचरियों ने जर्जर तार को बदलने का काम आज शुरू कर दिया है।

 

17 अक्टूबर को डाइनामाइट न्यूज़ ने एक खबर प्रकाशित की थी। जिसमें कोल्हुई कस्बे के पुराने स्टेट बैंक के पीछे वाली गली में तार जमीन से सिर्फ 9 फिट की दूरी पर लटके हुए हैं। कई बार इसकी शिकायत नजदीकी बिजली विभाग को की गई है। इसके बावजूद जिम्मेदार किसी बड़ी अनहोनी के इंतजार में बैठे हुए हैं।

खबर के प्रकाशित होने के बाद बिजली विभआग ने कदम लिया है। जिसके बाद कर्मचारियों ने बिजली की खराब तारों को हटाने का काम शुरू कर दिया है। 










संबंधित समाचार