फतेहपुर: जहानाबाद में अवैध शराब माफिया का आतंक, लोगों में भय और आक्रोश

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जनपद के जहानाबाद थाना क्षेत्र के जाफरपुर सिठर्रा गांव में अवैध शराब माफिया का आतंक सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कुल्हाड़ी लहराने का वायरल वीडियो
कुल्हाड़ी लहराने का वायरल वीडियो


फतेहपुर: जनपद के जहानाबाद थाना क्षेत्र के जाफरपुर सिठर्रा गांव में अवैध शराब माफिया का आतंक सामने आया है। गांव में अवैध शराब की बिक्री का विरोध करने पर दबंग माफिया ने शनिवार शाम को कुल्हाड़ी लेकर ग्रामीणों को खुलेआम धमकाया।

यह पूरी घटना कैमरे में कैद ही गयी, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जाफरपुर सिठर्रा गांवगांव के कुछ लोग लंबे समय से अवैध शराब की बिक्री का विरोध कर रहे थे। शनिवार को जब ग्रामीणों ने शराब माफिया को रोकने की कोशिश की, तो आरोपी ने कुल्हाड़ी लेकर उन्हें डराने की कोशिश की। घटना के दौरान किसी ने दबंग की हरकत को मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी।  

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: यूपी के फतेहपुर में सनसनीखेज वारदात, युवक को अगवा कर बोरे में भरकर नदी किनारे जिंदा फूंका

थाना प्रभारी का बयान

थाना प्रभारी जहानाबाद ने बताया कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।  

अवैध शराब का कारोबार

ग्रामीणों ने बताया कि दबंग अवैध तरीके से शराब बनाकर गांव के अंदर बेचता है। इसकी वजह से गांव में अपराध और असामाजिक गतिविधियां बढ़ रही हैं। विरोध करने पर आरोपी मारपीट और धमकी पर उतारू हो जाता है।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा, बोलेरो ने यात्रियों से भरे ऑटो को मारी टक्कर

गांव में डर और आक्रोश

घटना से गांव में डर और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अवैध शराब की बिक्री पर सख्त रोक लगाने की मांग की है।










संबंधित समाचार