Uttar Pradesh: बुलंदशहर में PAC टेंट में घुसा अनियंत्रित ट्रक, दो जवानों की मौके पर मौत, कुछ सिपाही घायल

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक ट्रक से टकराने के बाद अनियंत्रित हुआ दूसरा ट्रक पीएसी जवानों के टेंट में जा घुसा, जिससे दो जवानों की मौके पर मौत हो गयी। डाइनामाइठ न्यूज रिपोर्ट

दो ट्रकों की भिड़ंत के कारण बड़ा हादसा
दो ट्रकों की भिड़ंत के कारण बड़ा हादसा


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में दो ट्रकों की भिड़ंत के बाद एक अनियंत्रित ट्रक पीएसी जवानों के टेंट में जा घुसा, जिससे दो जवानों की मौके पर मौत हो गयी। इस हादसे में कुछ अन्य जवान भी मामूली रूप से घायल हो गये। किसान आंदोलन के चलते पीएसी जवान सड़क किनारे लगे टेंट मौजूद थे, जो ट्रक की चपेट में आ गया। हादसे में मृतक दोनों जवान गाजियाबाद के रहने वाले थे।

यह दर्दनाक सड़क हादसा बुलंदशहर के सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में हाईवे नबंर-91 पर हुआ। यहां चार नंबर कट से यू टर्न लेते समय एक ट्रक डीसीएम से टकराकर अनियंत्रित हो गया और पीएसी के टेंट में जा घुसा। टेंट में मौजूद जवान ड्यूटी पर थे। यहां किसान आंदोलन के चलते उनकी तैनाती की गयी है।

गाजियाबाद निवासी थे दोनों जवान

हादसे में टेंट में बैठे दो जवानों की मौत हो गई। मृतक जवानों की पहचान गाजियाबाद निवासी प्रवीन और प्रवीण के रूप में की गयी। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

यह हादसा मंगलवार तड़के करीब चार बजे हुआ। गाजियाबाद की ओर से आ रहा एक ट्रक चार नंबर कट से यू टर्न लेने लगा और दूसरी तरफ से आ रहे एक डीसीएम से टकराने के बाद पीएसी के टेंट में जा घुसा, जिसके बाद यह हादसा हुआ दो जवानों की मौत हो गई।
 










संबंधित समाचार