

देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज शनिवार को संसद में आम बजट पेश किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया। उनके पिटारे से कई बड़े ऐलान हुए हैं।
बजट को लेकर उन्होंने मिडिल क्लास के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। वित्त मंत्री नौकरीपेशा लोगों को बड़ी राहत देते हुए अब 12 लाख तक की आय को टैक्स फ्री का ऐलान किया है। अब 12 लाख रुपए तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं लगेगा
वित मंत्री निर्मला सीतारमण ने न्यू टैक्स रिजीम के तहत 12 लाख रुपये तक सालाना आय वालों पर कोई भी टैक्स न लगाने का ऐलान किया है।
देखिए टैक्स स्लैब-
12 से 15 लाख की आय पर 15 प्रतिशत
15 से 20 लाख की आय पर 20 प्रतिशत
20 से 25 लाख की आय पर 25 प्रतिशत
25 से 30 लाख की आय पर 30 प्रतिशत टैक्स देना होगा।
अगर आपकी इनकम अगर 12 लाख 75 हजार रुपये है तो भी आपको '0' टैक्स ही लगेगा, क्योंकि 12 लाख के ऊपर आपको स्टैंडर्ड डिडक्शन 75000 रुपये का लाभ मिलेगा।
ऐसे में देखा जाए तो 12 लाख 75000 रुपये पर अब कोई टैक्स देने की आवश्यकता नहीं होगी। इसका मतबल है कि जिनकी सालाना इनकम 12 लाख 75 हजार रुपये है, उन्हें एक भी रुपये का टैक्स देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
बता दें कि भारत में इनकम टैक्स की दरें समय के साथ बदलती रही हैं, जो आर्थिक विकास और जनसंख्या की आवश्यकताओं के अनुसार होती हैं. इन दरों में वृद्धि या कमी का सीधा प्रभाव आम जनता पर पड़ता है।
इससे पहले 7 लाख की कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना होता था। इसके साथ ही नए इनकम टैक्स बिल का ऐलान भी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया।
उन्होंने कहा न्यू इनकम टैक्स बिल अगले हफ्ते लाया जाएगा।