

गाजियाबाद से बसपा प्रत्याशी पीएन गर्ग ने अपना वोट डाल दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
गाजियाबाद: यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। यहां सुबह-सुबह पोलिंग बूथ खाली दिखाई दे रहे थे, लेकिन अब वोटर्स मतदान स्थल तक पहुंचने शुरू हो चुके हैं। इसी कड़ी में बसपा प्रत्याशी पीएन गर्ग ने अपना वोट डाल दिया है।
गाजियाबाद के चौधरी छबील दास पब्लिक स्कूल में बने दिव्यांग बूथ पर बसपा प्रत्याशी पीएन गर्ग ने वोट डाला। उन्होंने परिवार के साथ मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने उंगली पर स्याही का निशान भी दिखाया, जिसकी तस्वीर भी सामने आ चुकी है।
गाजियाबाद में सुबह 9 बजे तक वोटिंग काफी सुस्त रही है। हालांकि 9 बजे के बाद वोटर्स की संख्या मतदान केंद्रों पर दिखाई देने लगी। दोपहर 3 बजे तक गाजियाबाद में सिर्फ 27.36 प्रतिशत वोटिंग हुई।