Bomb Threat in Delhi: दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकी के बाद बम स्क्वॉड-पुलिस टीमें जांच पूरी, जानिए पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकी मिलने के बाद पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल पूरी कर ली हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के 50 से ज्यादा स्कूलों को बुधवार की सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस की टीम जांच में जुट गई है। धमकी स्कूलों के ऑफिशियल ईमेल आईडी पर सुबह 4 बजे दी गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस को शक है कि आईपी एड्रेस एक है। एक ही पैटर्न का मेल सभी स्कूलों को भेजा गया है। साइबर सेल के मुताबिक, सर्वर रूसी था।

यह भी पढ़ें | Delhi Schools: दिल्ली-NCR के 50 से ज्यादा स्कूलों में सर्च ऑपरेशन, बम की धमकी देने वालों की तलाश तेज

जांच में जुटी पुलिस 

स्कूलों को बम की धमकी मिलने के बाद स्कूलों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस की साइबर सेल ने मेल को ट्रैक करने के लिए टीमें लगाईं।

बम की धमकी के बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल को लागू कर दिए गए हैं। सभी स्कूलों को खाली करा लिया गया है, बच्चों को घर भेज दिया गया है। बम स्क्वॉड-पुलिस टीमों को अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। 










संबंधित समाचार