Jammu Kashmir Election: भाजपा ने 44 उम्मीदवारों की घोषणा की, देखिये सूची

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 August 2024, 10:58 AM IST
google-preferred

 नई दिल्ली: भाजपा ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली सूची में 44 उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिये गये हैं। 

पहली सूची में तीनों चरणों के मतदान वाली सीटों के लिए नाम जारी किये गये हैं। इसमें पहले चरण के लिए 15, दूसरे चरण के लिए 10 और तीसरे चरण के लिए 19 उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी हुई है। 

बीजेपी ने पाम्पोर से सैयद शौकत गयूर अंद्राबी, अनन्तनाग से अधिवक्ता सैयद वजाहत, शोपियां से जावेद अहमद कादरी, अनन्तनाग पश्चिम से मोहम्मद रफीक वानी, राजपोरा से अर्शीद भट्ट, श्रीगुफवाड़ा बिजबेहरा से सोफी यूसुफ, शानगुस अनन्तनाग पूर्व से वीर सराफ समेत इन उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है।