fatehpur में भाजपा विधायक के काफिले पर हमला, कार के टूटे शीशे

फतेहपुर के गढ़ा गांव में रविवार को खागा विधायक कृष्णा पासवान के काफिले पर पथराव किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 February 2025, 6:17 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जनपद के गढ़ा गांव में रविवार को खागा विधायक कृष्णा पासवान के काफिले पर पथराव किया गया। किशनपुर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत गढ़ा के पोखरी गांव में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम के बाद यह घटना हुई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कार्यक्रम में विधायक के साथ भाजपा मंडल महामंत्री रवी तिवारी भी उपस्थित थे। देर शाम जब कार्यक्रम समाप्त होने के बाद काफिला वापस लौट रहा था, तभी कुछ अराजक तत्वों ने पथराव कर दिया। इस हमले में भाजपा मंडल महामंत्री रवी तिवारी की गाड़ी का शीशा क्षतिग्रस्त हो गए।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, घटना का कारण कंबल वितरण के दौरान एक स्थानीय युवक से हुई कहासुनी थी। युवक कंबल वितरण स्थल को लेकर असंतुष्ट था। किशनपुर थानाध्यक्ष दिवाकर सिंह ने बताया कि अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि शिकायत मिलते ही उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है।