BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, चुनाव हेतु तय होंगे प्रत्याशी

नई दिल्ली में भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की आज बैठक आयोजित होगी। इस बैठक में जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिये पार्टी के उम्मीदवार तय किए जायेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 August 2024, 7:45 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भाजपा (BJP) की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज रविवार को नई दिल्ली (New Delhi) स्थित पार्टी मुख्यालय में होगी। बैठक में जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) और हरियाणा (Haryana) विधानसभा चुनावों के लिये पार्टी के उम्मीदवार तय किए जायेंगे। 90 विधानसभा सीटों वाले हरियाणा में एक चरण में चुनाव (Election) एक अक्तूबर को होंगे। इसके साथ ही वोटों की गिनती चार अक्तूबर को होगी। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक माना जा रहा है कि भाजपा की हरियाणा इकाई ने विधानसभा के लिए 300 से अधिक उम्मीदवारों की सूची तैयार कर ली है। यह सूची केंद्रीय चुनाव समिति के सामने पेश की जाएगी। 

हरियाणा में एक चरण में चुनाव 
बता दें कि दोनों राज्यों के लिये जारी चुनाव आयोग के कार्यक्रम के मुताबिक जम्मू कश्मीर में तीन चरण में और हरियाणा में एक चरण में मतदान होगा। इस दौरान दोनों राज्यों के करीब तीन करोड़ मतदाता (Voters) अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 

गैजेट नोटिफिकेशन 20 अगस्त को 
जम्मू कश्मीर में पहले फेज के लिए गैजेट नोटिफिकेशन 20 अगस्त को जारी होगा। वहीं नामांकन की आखिरी तारीख 27 अगस्त होगी। उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 30 अगस्त होगी। 18 सितंबर को चुनाव होंगे।