

बाराबंकी जनपद के देवा क्षेत्र के मऊ जानीपुर गांव में रविवार दोपहर एक बाग के किनारे 20 पक्षियों के शव मिले। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बाराबंकी: जनपद के देवा क्षेत्र के मऊ जानीपुर गांव में रविवार दोपहर एक बाग के किनारे 20 पक्षियों के शव मिले। वन विभाग की जांच में सामने आया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने गेहूं के दानों में जहरीला कीटनाशक मिलाकर फैला दिया था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददााता के मुताबिक मृत पक्षियों में भारत का राष्ट्रीय पक्षी मोर भी शामिल है। ग्रामीणों के अनुसार, सुबह कुत्ते पक्षियों के शव को उठाकर भाग रहे थे। इसी से लोगों को घटना की जानकारी मिली।
देवा रेंज की वन विभाग टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी शवों को कब्जे में लिया। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. खिलाड़ी शंकर द्वारा किए गए पोस्टमार्टम में 1 मोर, 13 कौए, 1 वनमुर्गी, 2 तीतर, 1 महोक और 2 धूसर पंडूब चिड़ियों की मौत की पुष्टि हुई है।
मौत का सटीक कारण जानने के लिए सभी शवों का बिसरा प्रयोगशाला भेजा गया है। वन क्षेत्राधिकारी मयंक सिंह ने बताया कि यह घटना वन्यजीव संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन है।
मोर अनुसूची-1 के अंतर्गत संरक्षित प्राणी है। अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।