Auraiya Police पर बाइक सवारों ने की फायरिंग, फिर देखिए पुलिस ने क्या किया

डीएन ब्यूरो

औरैया सदर पुलिस के देर रात संदिग्ध व्यक्तियों और संदिग्ध वाहनों के चेकिंग अभियान में बाइक सवारों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

बाइक सवारों ने की पुलिस पर फायरिंग
बाइक सवारों ने की पुलिस पर फायरिंग


औरैया: औरैया सदर पुलिस देर रात संदिग्ध व्यक्तियों और संदिग्ध वाहनों की चेकिंग अभियान चला रही थी कि तभी कुछ बाइक सवारों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, चेकिंग अभियान के दौरान  एक बाइक इटावा की तरफ से बिना नंबर के आती दिखाई दी, पुलिस ने बाइक को रोकने का प्रयास किया कि तभी बाइक सवारों ने पुलिस के ऊपर फायर करते हुए नहर पटरी पर भागने का कोशिश की। भागते समय बाइक फिसल गई और दोनों बाइक सवार गिर गए  तभी फिर से पुलिस से बचने के लिए बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। जिसके बाद पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग की गई जिससे एक के पैर में पुलिस की गोली लगी और दूसरा आरोपी भागने में सफल रहा। पुलिस ने आरोपी को तत्काल हिरासत में ले लिया गया। आरोपी की पहचान राज दीप सिंह के रूप में हुई है। 

मुठभेड़ में घायल आरोपी राजदीप के ऊपर पहले से गैंगस्टर समेत 17 मुकदमे और दो मुकदमों में औरैया से वांछित चल रहा आरोपी राजदीप पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। जहां पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान नेशनल हाइवे के साईं मंदिर के पास पुलिस से हुई मुठभेड़ में आरोपी राजदीप सिंह पुलिस की गोली से घायल हुआ है।

यह भी पढ़ें | Road Accident in Kanpur: कानपुर में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार मां-बेटे की मौत

पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने दी जानकारी

औरैया पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने बताया आज रात लगभग 12:30 के आसपास थाना क्षेत्र के साईं मंदिर इलाके में पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों और संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। तभी इटावा की तरफ से एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल उल्टी तरफ से पुलिस टीम की तरफ आई। पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। वह नहीं रुके और पुलिस टीम के ऊपर फायरिंग शुरु कर दिया। फायर करने के बाद तेजी से वह लोग नहर पटरी की तरफ ले गए, जहां पर स्पीड ब्रेकर पर बाइक फिसल गई और वो गिर गए और नीचे गिरने के बाद दोनों व्यक्तियों द्वारा पुलिस पर फिर से फायरिंग की गई। 

पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक व्यक्ति जनपद औरैया राजदीप को दाहिने पैर में गोली लगी है। पुलिस ने बताया कि घायल व्यक्ति को तत्काल सरकारी अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया जहां पर उनकी स्थिति सामान्य बताई गई है। उनका साथी मौके से फरार हो गया है, उसकी तलाश के लिए पुलिस टीम लगी हुई है। 

यह भी पढ़ें | औरैया में युवती के साथ Gangrape, क्षुब्ध होकर युवती ने खाया जहर, हालत गंभीर

17 मुकदमे पहले से ही दर्ज 

साथ ही पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त राजदीप के ऊपर पहले से गैंगस्टर सहित 17 मुकदमे दर्ज हैं और दो मुकदमों में जनपद औरैया से वांछित भी था। इनके ऊपर पहले से  25000 का इनाम घोषित है। अब इस घटना में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: 










संबंधित समाचार