Bihar: अब हमास का बवाल बिहार में,इंस्टा पोस्ट पर भिड़े दो गुट , एक घायल , जानिए पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

इजराइल-हमास युद्ध पर सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर एक विवादास्पद सामग्री पोस्ट करने को लेकर बिहार के पूर्णिया जिले में दो समूहों के बीच झड़प हो गई जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

इंस्टा पोस्ट पर भिड़े दो गुट
इंस्टा पोस्ट पर भिड़े दो गुट


पूर्णिया: इजराइल-हमास युद्ध पर सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर एक विवादास्पद सामग्री पोस्ट करने को लेकर  बिहार के पूर्णिया जिले में दो समूहों के बीच झड़प हो गई जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने कहा कि यह घटना सुबह करीब छह बजे चंपा नगर इलाके में हुई। प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर उतरकर टायर जलाए और पोस्ट करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं करने पर पुलिस के खिलाफ नारे लगाए। प्रदर्शन के चलते कई घंटों तक यातायात बाधित रहा।

यह भी पढ़ें | सोशल मीडिया पोस्ट का विरोध करने पर दलित किशोर की पिटाई, जानें पूरा मामला

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से सड़क खाली करने के लिए कहा। इसके बाद पुलिस ने इंस्टाग्राम पर विवादास्पद सामग्री पोस्ट करने के आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।

पूर्णिया पुलिस ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा,''इजराइल से संबंधित एक विवादास्पद इंस्टाग्राम पोस्ट के बाद चंपा नगर इलाके में दो समूहों के बीच झड़प हो गई जिसमें एक व्यक्ति को मामूली चोट आई। पुलिस ने इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।''

यह भी पढ़ें | यूपी की किशोरी को बिहार की युवती से दोस्ती पड़ी महंगी, बहला-फुसलाकर ले गई बिहार, जानिये क्या हुआ अंजाम










संबंधित समाचार