Bihar: मुजफ्फरपुर में दबंगों ने महिला को निर्वस्त्र कर पीटा, पति के साथ की शर्मनाक हरकत

बिहार के मुजफ्फरपुर में रविवार को दलित महिला के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 14 July 2024, 3:44 PM IST
google-preferred

मुजफ्फरपुर: जनपद के मनियारी थाना क्षेत्र में रविवार को मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। एक दलित परिवार पर दबंगों का कहर टूट पड़ा। गांव के ही दबंगों ने एक महादलित दंपती की निर्वस्त्र कर जमकर पिटाई की कर दी। इतना ही नहीं आरोप हैं कि दबंगों ने महिला के पति पर पेशाब भी कर दिया हैं। हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जानकारी के अनुसार मामला मनियारी थाना क्षेत्र के सिलौत विशुनपुर का है।

पीड़ित संजीत मांझी ने बताया कि महादलित टोले में पड़ोसी की बेटी की बारात आनी थी। बाराती को आने में कोई कठिनाई नहीं हो, इसके लिए कीचड़ से सनी पगडंडी को सभी टोला निवासियों ने मिट्टी डालकर चलने लायक बनाया था। इसी विवाद को लेकर हमलावरों के साथ पहुंचे आरोपियों ने ब्रह्मस्थान पर बैठे पीड़ितों के साथ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए मारपीट कर चाकू से सिर पर हमला कर दिया। दर्द से कराहने पर दबंगों ने जमीन पर पटक दिया।

घटना की सूचना पर बचाने पहुंची पीड़ित की पत्नी को भी अर्धनग्न कर मारपीट की। मारपीट की इस घटना में पीड़ित युवक ने दबंगों द्वारा मुंह में पेशाब करने का भी आरोप लगाया है। 

पीड़ित दंपती के शोर पर ग्रामीणों को आते देख सभी दबंग घर में आग लगाकर जलाकर मार देने की धमकी देकर भाग निकले। 
पुलिस ने  दंपती की तहरीर पर  मनियारी थाने में गांव के ही दबंग पिता-पुत्र को नामजद करते हुए तीन अज्ञात हमलावरों पर मुकदमा दर्ज किया है।

Published : 
  • 14 July 2024, 3:44 PM IST

Advertisement
Advertisement