Bihar Crime: बगहा में डबल मर्डर से हड़कंप, महिला और बेटी की हत्या से दहशत

बिहार के बगहा से डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला और उसकी बेटी की हत्या कर दी गई। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 January 2024, 3:35 PM IST
google-preferred

पटनाः बिहार के बगहा से डबल मर्डर (Double Murder) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला और उसकी बेटी की हत्या कर दी गई। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि महिला का विवादों से पुराना नाता रहा है। वहीं पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मामला पटखौली ओपी इलाके के नारायणपुर मोहल्ला की है। मृतकों की पहचान शोभा तिवारी और खुशबू के रूप में हुई है। मृतका के भाई ने 3 लोगों को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें-  ताबड़तोड़ फायरिंग से थर्राया हाजीपुर, कोर्ट के मुंशी की दिनदहाड़े हत्या

कमरे से निकल रहा था खून

घटना की सूचना पुलिस को तब मिली जब आसपास के लोगों ने बुधवार की सुबह कमरे से बाहर निकल रहे खून के रिसाव को देखा। बगहा एसपी किरण कुमार जाधव ने बताया कि फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड ने घटनास्थल का जायजा लिया है। मामले की जांच जारी है।  

यह भी पढ़ें- बिहार में मॉब लिंचिंग से हड़कंप, मामूली विवाद बना कई मौतों का कारण

बिहार में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। बुधवार को वैशाली जिले के हाजीपुर में कोर्ट के एक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक रंजन कुमार हाजीपुर कोर्ट में मुंशी का काम करता था। वह लॉ का छात्र था। राज्य में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं ने सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है।