Bihar News: बिहार में बेलगाम हुए अपराधी, नवादा में पुलिस पर फायरिंग और पथराव, जानिए पूरा मामला

बिहार में आम जनता के साथ-साथ अब पुलिस भी अपराधियों के निशाने पर आ गई है। नवादा से पुलिस टीम पर हमले का बड़ा मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट।

Updated : 13 January 2024, 12:32 PM IST
google-preferred

पटनाः बिहार में आम जनता के साथ-साथ अब पुलिस भी अपराधियों के निशाने पर आ गई है। नवादा से पुलिस टीम पर हमले का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है हमले में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, नवादा जिले के गोविंदपुर कोतवाली स्थित करणपुर बालू घाट पर उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर पथराव किया। जिसमें थानाध्यक्ष राजीव कुमार समेत समेत 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए।

क्या है पूरा मामला 

पूरा मामला रंगदारी से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि रोह प्रखंड के पश्चिमी जिला पार्षद विद्याभूषण केवट ने करणपुर बालू घाट पर खनन करने वाली कंपनी से 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। 

मिनी मैक्स कंपनी को बालू घाट का टेंडर मिला था। कंपनी के संचालक संगम यादव ने प्राथमिकी दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया था कि गुरुवार को जिला पार्षद के गुर्गों ने रंगदारी नहीं देने पर घाट पर आकर तोड़फोड़ की। 

गोलियां भी चली

प्राथमिकी दर्ज होने की सूचना पर शुक्रवार को उपद्रवियों ने बालू घाट पहुंचकर तोड़फोड़ और उत्पात मचाना शुरू कर दिया था। इसकी सूचना पाकर जब पुलिस पहुंची तो उपद्रवियों ने पथराव शुरू कर दिया। बताया गया कि गोलीबारी भी की गई है। वहीं, पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पार्षद ने दी सफाई

पार्षद विद्याभूषण केवट ने कहा, "मुझे राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है।"

Published : 
  • 13 January 2024, 12:32 PM IST