Double Murder In Bihar: रोहतास में डबल मर्डर से हड़कंप, गुस्साए लोगों ने आरोपी को दी खतरनाक सजा

बिहार के रोहतास से डबल मर्डर का मामला सामने आया है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मृतकों में एक बच्चा और महिला शामिल हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 January 2024, 3:29 PM IST
google-preferred

रोहतास बिहार के रोहतास से डबल मर्डर का मामला सामने आया है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मृतकों में एक बच्चा और महिला शामिल हैं। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

मंत्री के गांव में डबल मर्डर

मामला सासाराम के अगरेर थाना क्षेत्र स्थित आकाशी गांव का है। बताया जा रहा है कि रविवार को बच्चे का शव मिलने के बाद लोगों ने एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना ने क्षेत्र का माहौल तनावपूर्ण बना दिया है। बता दें कि नीतीश सरकार की मंत्री अनिता देवी आकाशी गांव की है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, आकाशी गांव निवासी जग्गू सिंह का नाबालिग बेटा शिवम कुमार रविवार को लापता हो गया था। परिवार ने जब उसकी तलाश शुरू की तो उसका शव दशरथ सिंह के घर के समीप मिला। शव देख लोग भड़क गए और दशरथ सिंह के घर में घुसकर मारपीट करने लगे। इसी घटना में दशरथ सिंह की पत्नी चिंता देवी की मौत हो गई।

क्या बोली पुलिस?

रोहतास के पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने बताया की मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

 

इसे भी पढ़ें : Bihar Crime बिहार में सरकारी टीचर बनना हुआ गुनाह, शख्स को दी गई ये खतरनाक सजा 

बताया जा रहा है कि दोनों परिवारों में पुरानी लड़ाई चली आ रही है। इसी कारण, जग्गू सिंह के नाबालिग बेटे की हत्या की गई।