Bihar Boat capsizes: वैशाली में गंडक नदी में नाव पलटी, 25 से अधिक लोग डूबे, 2 की मौत, रेसक्यू ऑपरेशन जारी
बिहार के वैशाली जिले से एक बड़े हादसे की खबर है। यहां 25 से अधिक लोगों को जा रही एक नाव गंडक नदी में पलट गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पटना: बिहार के वैशाली जिले में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां अंतिम संस्कार के लिये जा रहे 25 से अधिक लोगों से भरी एक नाव ऊफनती गंडक नदी में पलट गई। इस हादसे में अब तक दो लोगों की मौत की खबर है। राहत और बचाव कार्य जारी है। पुलिस ने दो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। हादसे को लेकर क्षेत्र में कोहराम छा गया है।
#Bihar: वैशाली में गंडक नदी में पलटी नाव, 25 से अधिक लोग डूबे, अब तक 2 की मौत, रेसक्यू ऑपरेशन जारी pic.twitter.com/Ktfyrh2EYI
यह भी पढ़ें | बिहार में बड़ा हादसा, गंडक नदी में नाव पलटी, आधा दर्जन लोग डूबे
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) October 12, 2022
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह हादसा वैशाली के लालगंज क्षेत्र के जफराबाद घाट पर हुआ। तिरहुत तटबंध से 100 मीटर दूर गंडक में उभरे टीले पर पहले नाव से लाश को ले जाया गया था। उसके बाद अंतिम संस्कार के लिए आये परिजनों को किनारे से टापू पर पहुंचाया जा रहा था। 25 से अधिक लोग अंतिम संस्कार के लिये नाव में सवार होकर जा रहे थे। इस दौरान दौरान उफनती गंडक नदी में नाव पलटने से एक ही परिवार के दो लोगों की डूबने से मौत हो गई।
घटना के बाद इलाके में माहौल गमगीन हो गया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर लिया। SDRF के सहयोग से दोनों का शव नदी से निकाला गया। लालगंज थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें |
Bihar Crime News: ताबड़तोड़ फायरिंग से थर्राया हाजीपुर, कोर्ट के मुंशी की दिनदहाड़े हत्या