यूपी की सबसे बड़ी ख़बर: नहीं मिला अनूप चंद्र पांडेय को सेवा विस्तार, IAS आरके तिवारी बने कार्यवाहक मुख्य सचिव

यूपी के मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय का कार्यकाल पूरा हो गया है और उनको दूसरी बार सेवा विस्तार नहीं दिया गया है। 1985 बैच के आईएएस और राज्य के कृषि उत्पादन आय़ुक्त राजेन्द्र कुमार तिवारी को कार्यवाहक मुख्‍य सचिव बनाया गया है। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..

Updated : 31 August 2019, 7:06 PM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी के मुख्य सचिव अनूप चद्र पांडेय का कार्यकाल समाप्‍त हो गया है। उनको सीएम ने दूसरी बार सेवा विस्तार नहीं देने का निर्णय लिया है। वरिष्ठ आईएएस राजेन्द्र कुमार तिवारी को कार्यवाहक मुख्य सचिव बनाया गया है। कुछ दिनों में स्थायी मुख्‍य सचिव पर फैसला किया जाएगा। 

जारी किया गया सूचना पत्र

एक कयास यह भी लगाया जा रहा था कि रिटायर हो रहे मुख्‍य सचिव अनूप चंद्र पांडेय को ही सेवा विस्‍तार दे दिया जाएगा। हालांकि बड़ी खबर यह रही कि उन्‍हें विस्‍तार नहीं दिया गया। उनकी जगह पर कार्यवाहक के तौर पर 1985 बैच के यूपी कैडर के IAS ऑफिसर राजेंद्र कुमार तिवारी को अतिरिक्‍त चार्ज देकर कार्यवाहक मुख्‍य सचिव बनाया गया है। इस निर्णय के बाद इस रेस में शामिल कई बड़े नामों को निराशा हाथ लगी है। 

Published : 
  • 31 August 2019, 7:06 PM IST

Advertisement
Advertisement