अलीगढ़ में पुलिस को बड़ी कामयाबी, 30 लाख का 4.39 कुंतल गांजा बरामद, देखिये कैसे करता था सप्लाई

अलीगढ़ की थाना लोधा पुलिस और एसओजी की टीम को बड़ी कामयाबी हांसिल की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 April 2025, 4:30 PM IST
google-preferred

अलीगढ़: लोधा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक अंतर्राज्जीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के साथ नारकोटिक्स, सर्विलांस और एसओजी की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के पास से गांजे का एक कैंटर बरामद किया है, जिसमें भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के पास से कुल 439 किलो गांजा बरामद हुआ है, जिसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपए तक है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसके नेटवर्क की तलाश की जा रही है। आरोपी इस गांजे को अलीगढ़ और आसपास के क्षेत्र में सप्लाई करता था।

आरोपी झारखंड के कूंमला जिले से गांजा खरीदकर लाता था और फिर इसके अलीगढ़ और आसपास के जिले में सप्लाई करता था। उन्होंने बताया कि आरोपी लंबे समय से यह काम कर रहा था और पुलिस को लगातार गुमराह कर रहा था। अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी राहुल के साथ एक आरोपी और है, जो कासगंज का ही रहने वाला है। कासगंज निवासी सुधाकर के साथ मिलकर ही राहुल गांजे का सारा काम कर रहा था। यह लोग कैंटर में रखकर गांजा अलीगढ़ लाए थे। कैंटर से पुलिस को 25 बोरा गांजा बरामद हुआ है।

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह 500 रुपए किलो के हिसाब से गांजा सप्लाई करते थे। इसके बाद यह माल सब जगह पहुंच जाता था। पुलिस आरोपी सुधाकर की तलाश कर रही है और आसपास के जिले में छापेमारी कर रही है। वहीं आरोपी जिन लोगों को गांजा सप्लाई करते थे, उनको भी तलाशा जा रहा है, जिससे पूरा नेटवर्क ध्वस्त किया जा सके।

अन्य जिलों में भी पुलिस करेगी संपर्क

आरोपी से पूछताछ में पुलिस को अन्य जिलों के लोगों की भी जानकारी हुई है। जिसके बाद पुलिस अब अन्य जिलों की पुलिस से संपर्क करके आरोपियों के पूरे नेटवर्क की तलाश करेगी।

कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में लोधा एसओ अंकित सिंह, सर्विलांस प्रभारी इंस्पेक्टर विपिन कुमार व उनकी टीम, नारकोटिक्स सेल प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव कुमार, स्वॉट प्रभारी संदीप कुमार व उनकी टीम, एसआई राजवीर सिंह, कांस्टेबल दीपक कुमार, बिट्‌टू राणा, रितेश कुमार, सचिन कुमार शामिल रहे।

Published :