

केंद्र सरकार ने बसपा नेता आकाश आनंद को देश भर में दी गयी सुरक्षा को लिया वापस ले लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश से बसपा के पूर्व कोआर्डिनेटर आकाश आनंद से जुड़ी बड़ी खबर सबसे पहले डाइनामाइट न्यूज़ पर सामने आ रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बसपा नेता आकाश आनंद को देश भर में दी गयी Y+ Category की CRPF सिक्योरिटी को वापस ले लिया गया है।
इस बारे में आधिकारिक आदेश केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने जारी कर दिया है।
आदेश में कहा गया है उच्चस्तरीय समीक्षा के बाद सुरक्षा वापस लेने का निर्णय लिया गया है।
गौरतलब है कि डेढ़ साल बाद यूपी में विधानसभा के चुनाव होने हैं और सभी दलों की निगाहें दलित वोट बैंक की तरफ है।
केन्द्र सरकार ने लोकसभा चुनाव के बीच ही चन्द्रशेखर आजाद को केन्द्रीय सुरक्षा मुहैया करायी थी।
फिलहाल बसपा में जारी आपसी कलह के बीच आकाश आनंद की सुरक्षा हटाना राजनीतिक हलकों में एक बड़ा और अप्रत्याशित कदम माना जा रहा है।
बसपा को कमजोर होती देखकर बड़ी संख्या में दलित नेता सपा की तरफ रुख कर रहे हैं तो वहीं भाजपा भी तमाम योजनाओं के जरिये दलित वोट बैंक को अपने पाले में खींचना चाहती है।
लोकसभा चुनाव के ऐन पहले बड़ी संख्या में बसपा के दलित नेता सपा में शामिल हुए थे जिनमें से अधिकतर ने जीत हासिल की और इस तरह सपा देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनने में कामयाब तो हुई थी साथ ही यूपी में भाजपा के विजय रथ को रोक दिया था।
No related posts found.