Virat Kohli: टीम इंडिया को बड़ा झटका, विराट कोहली ने उठाया ये कदम

डीएन संवाददाता

भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सीरीज से हट गए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

विराट कोहली
विराट कोहली


नई दिल्लीः भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। 15 फरवरी से राजकोट में तीसरा टेस्ट शुरू होगा। इस बीच सीरीज को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सीरीज से हट गए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को सीरीज के बाकी बचे तीन मुकाबले से हटने की जानकारी दी है। 

यह भी पढ़ें: दूसरे मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पटका, इतने रनों से जीता विशाखापट्टनम टेस्ट 

बता दें कि टीम इंडिया और इंग्लैंड 15 फरवरी से 19 फरवरी तक राजकोट में तीसरा मुकाबला खेलेगी। सीरीज के शुरूआती दो मैचों में भी विराट कोहली नहीं खेले थे। 

यह भी पढ़ें | IND vs ENG: टीम इंडिया को बड़ा झटका, टीम से बाहर हुआ ये दिग्गज खिलाड़ी

कितने बजे शुरू होगा तीसरा मैच?

जानकारी के मुताबिक 15 फरवरी को सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर मुकाबला शुरू होगा। वहीं, टॉस 9 बजे के करीब होगा। आप 'स्पोर्ट्स 18' और 'जियोसिनेमा' पर मैच देख सकेंगे।  

यह भी पढ़ें: टेस्ट में भारतीयों का जलवा, यहां देखिये टॉप-3 खिलाड़यों के नाम

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

यह भी पढ़ें | IND vs ENG: विशाखापट्टनम में इंग्लैंड से भिड़ेगी रोहित ब्रिगेड, जानिये यहां कैसा है भारत का ट्रैक रिकॉर्ड

तीसरा टेस्ट- 15 फरवरी (राजकोट)

चौथा टेस्ट- 23 फरवरी (रांची)

पांचवां टेस्ट- 7 मार्च (धर्मशाला)










संबंधित समाचार