Virat Kohli: टीम इंडिया को बड़ा झटका, विराट कोहली ने उठाया ये कदम

भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सीरीज से हट गए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 10 February 2024, 10:22 AM IST
google-preferred

नई दिल्लीः भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। 15 फरवरी से राजकोट में तीसरा टेस्ट शुरू होगा। इस बीच सीरीज को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सीरीज से हट गए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को सीरीज के बाकी बचे तीन मुकाबले से हटने की जानकारी दी है। 

यह भी पढ़ें: दूसरे मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पटका, इतने रनों से जीता विशाखापट्टनम टेस्ट 

बता दें कि टीम इंडिया और इंग्लैंड 15 फरवरी से 19 फरवरी तक राजकोट में तीसरा मुकाबला खेलेगी। सीरीज के शुरूआती दो मैचों में भी विराट कोहली नहीं खेले थे। 

कितने बजे शुरू होगा तीसरा मैच?

जानकारी के मुताबिक 15 फरवरी को सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर मुकाबला शुरू होगा। वहीं, टॉस 9 बजे के करीब होगा। आप 'स्पोर्ट्स 18' और 'जियोसिनेमा' पर मैच देख सकेंगे।  

यह भी पढ़ें: टेस्ट में भारतीयों का जलवा, यहां देखिये टॉप-3 खिलाड़यों के नाम

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

तीसरा टेस्ट- 15 फरवरी (राजकोट)

चौथा टेस्ट- 23 फरवरी (रांची)

पांचवां टेस्ट- 7 मार्च (धर्मशाला)

Published : 
  • 10 February 2024, 10:22 AM IST

Advertisement
Advertisement