IND vs ENG: दूसरे मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पटका, इतने रनों से जीता विशाखापट्टनम टेस्ट

डीएन ब्यूरो

पहले टेस्ट का बदला टीम इंडिया ने इंग्लैंड से ले लिया है। भारत ने 106 रनों से दूसरा टेस्ट मैच जीत लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

टीम इंडिया की शानदार जीत
टीम इंडिया की शानदार जीत


विशाखापट्टनमः भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहले टेस्ट का बदला टीम इंडिया ने ले लिया है। बता दें, भारत ने 106 रनों से मैच जीत लिया है। भारत ने इंग्लैंड को 399 रनों का टारगेट दिया था।जानकारी के मुताबिक, दूसरी पारी में अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट झटके।

दूसरी पारी में किसने कितने रन बनाए

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, दूसरी पारी में इंग्लैंड की ओर से जैक क्रॉउली ने 73 रन, बेन डकेट ने 28 रन, ओली पोप ने 23 रन, रेहान अहमद ने 23 रन, जो रूट ने 16 रन, जॉनी बेयरस्टो ने 26 रन, बेन स्टोक्स ने 11 रन, बेन फोक्स ने 36 रन,  टॉम हार्टले ने 36 रन, शोएब बशीर ने 0 रन, जेम्स एंडरसन ने 5 रन बनाए। एक्सट्रा- 15 रन (टोटल- 292 रन)    

यह भी पढ़ें-  टेस्ट में भारतीयों का जलवा, यहां देखिये टॉप-3 खिलाड़यों के नाम 

वहीं, दूसरी पारी में भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 13 रन, यशस्वी जायसवाल ने 17, शुभमन गिल ने 104 रन, श्रेयस अय्यर ने 29, रजत पाटीदार ने 9 रन, अक्षर पटेल ने 45 रन, केएस भारत ने 6 रन, रविचंद्रन अश्विन ने 29 रन, कुलदीप यादव शून्य, जसप्रीत बुमराह शून्य और मुकेश कुमार शून्य पर आउट हो गए। एक्सट्रा- 3 रन (टोटल- 255 रन)

पहली पारी में किसने कितने रन बनाए

इंग्लैंड- जैक क्रॉउली ने 76, बेन डकेट ने 21 रन, ओली पोप ने 23 रन, जो रूट ने 5 रन, जॉनी बेयरस्टो ने 25 रन, बेन स्टोक्स ने 47 रन, बेन फोक्स ने 6 रन, रेहान अहमद ने 6 रन, टॉम हार्टले ने 21 रन, जेम्स एंडरसन ने 6 रन और शोएब बशीर ने 8 रन बनाए। एक्सट्रा- 9 रन (टोटल- 253 रन)

यह भी पढ़ें- विराट कोहली ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने 

भारत- रोहित शर्मा ने 14 रन, यशस्वी जायसवाल ने 209, शुभमन गिल ने 34 रन, श्रेयस अय्यर ने 27, रजत पाटीदार ने 32 रन, अक्षर पटेल को 27 रन, केएस भारत ने 17 रन, रविचंद्रन अश्विन ने 20 रन, कुलदीप यादव ने 8 रन, जसप्रीत बुमराह ने 6 रन और मुकेश कुमार शून्य पर आउट हो गए। एक्सट्रा- 2 रन (टोटल- 396 रन)

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

तीसरा टेस्ट- 15 फरवरी (राजकोट)

चौथा टेस्ट- 23 फरवरी (रांची)

पांचवां टेस्ट- 7 मार्च (धर्मशाला)










संबंधित समाचार